[bareilly] - बाजार गईं दो बहनें लापता, अपहरण की आशंका
घर से बाजार जाने के लिए निकलीं दो सगी बहनें लापता हो गईं। उनके पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना इज्जतनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव कर्मपुर चौधरी निवासी जीसुखराम शर्मा भवन निर्माण के ठेकेदार हैं। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे उनकी बेटी राजेश्वरी अपनी छोटी बहन पुष्पा के साथ न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी के बाजार से खरीदारी को निकली थी। बेटियों की चिंता में कुछ ही देर बाद ही उनकी मां मुन्नी देवी भी पीछे-पीछे बाजार गईं। उन्होंने पूरा बाजार छान मारा लेकिन बेटियों का कहीं पता नहीं लगा। तब उन्होंने अपने पति को जानकारी दी। वह भी बेटियों को खोजने में लग गए। सभी रिश्तेदारों और परिचितों से जानकारी की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद बुधवार को जीसुख ने थाना इज्जतनगर पहुंचकर बेटियों की गुमशुदगी दर्ज करा दी। बेटियों के अपहरण की आशंका जताते हुए जीसुख ने बताया कि पुष्पा कक्षा आठ में पढ़ती है, जबकि राजेश्वरी ने कक्षा छह के बाद पढ़ाई छोड़ दी है। उन्होंने बताया कि बेटियां मोबाइल फोन भी नहीं रखती हैं।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/aUMWLgAA