[barmer] - आज बाड़मेर बंद का आह्वान, पुलिस-प्रशासन अलर्ट, पढिए पूरी खबर
बाड़मेर. सर्व समाज की ओर से गुरुवार को एससी-एसटी एक्ट संशोधित बिल-2018 के विरोध में बाड़मेर बंद का आह्वान किया है। युवाओं ने बुधवार को शहर में व्यापारियों को पुष्प भेंट कर बाड़मेर बंद में सहयोग करने की अपील की। इसको लेकर बुधवार शाम कोतवाली थाने में व्यापारियों के साथ पुलिस-प्रशासन ने बैठक का आयोजन किया। यहां प्यापारियों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठा बंद रखने का आहन किया। एएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि शहर में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। मोबाईल पार्टीयां गश्त पर रहेगी।
एससी-एसटी एक्ट के संशोधन के विरोध में
बालोतरा. केन्द्र सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट संशोधन करने के विरोध में गुरुवार को देश व्यापी भारत बंद के आह्वान पर बालोतरा, सिवाना, समदड़ी सहित कस्बे व गांव बंद रहेंगे। इसमें शामिल लोग राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। एसटीएसी एक्ट में संशोधन व कालूड़ी प्रकरण के विरोध में गुरुवार को सर्वसमाज की ओर से नगर मेें रैली निकाली जाएगी। महेंद्र सिंह नारवा ने बताया कि छत्रियों के मोर्च से रवाना होकर रैली मुख्य मार्गों से होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचेंगी। सभा के बाद एससी,एसटी एक्ट व कालूड़ी प्रकरण के विरोध में उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। हितेंद्र सिलोर, थान सिंह डोली, कस्तूर सिंह कनोडिया आदि ने क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों से सम्पर्क कर उन्हें भाग लेने का निमंत्रण दिया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/MeskIwAA