[betul] - पुलिस की गांधीगिरी, हेलमेट पहनने वालों दिए फूल
बैतूल. सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत बुधवार को शहर में पुलिस अधिकारी सडक़ पर गांधीगिरी करते नजर आए। हेलमेट पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों एवं सीट बेल्ट बांधने वाले चौपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें तिलक किया गया। इसके बाद गुलाब का फेल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। हालांकि पुलिस द्वारा गाड़ी रोके जाने पर कुछ देर के लिए वाहन चालक भी हैरान थे लेकिन जब पुलिस ने यातायात नियामों का पालन करने पर उनका सम्मान किया तो वे भी गदगद हो गए।
11 सितंबर तक चलेगा अभियान...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Ns-27wAA