[bhagalpur] - निगम ने परिसर से सूखे पेड़ को हटाया
भागलपुर : निगम की ओर से बुधवार की देर शाम को परिसर में मुख्य गेट के बगल में सूखे पेड़ को जेसीबी से हटाया. कई दिनों से यह पेड़ सूखा हुआ था.
चार लाख अनुग्रह अनुदान की होगी सिफारिश
सदर अनुमंडल के सामने पेड़ गिरने से दो की मौत मामले में चार लाख रुपये की आपदा अनुग्रह अनुदान की राशि देने की कार्रवाई शुरू हो गयी. मामले को लेकर जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत ने बताया कि पेड़ गिरने के हादसे में दो की मौत आपदा मुआवजा पाने की श्रेणी में आ गयी है. इसका प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर के पास भेजेंगे. जहां से सहमति मिलने पर राशि को दिया जायेगा....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/JFblSAAA