[bharatpur] - राजस्थान में यहां कहर बन कर बरस रही बारिश, मकान की दीवार गिरने से पांच जख्मी
भरतपुर। नदबई क्षेत्र के गांव अटारी में देर रात बारिश दौरान छप्परपोश मकान की दीवार गिरने से दम्पत्ति सहित पांच जने घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों का गांव के ही निजी चिकित्सालय में उपचार कराया। खास बात है कि घटना के बावजूद स्थानीय पुलिस व प्रशासन का कोई अधिकारी दूसरे दिन भी नही पहुंचे। घटना देर रात की है।
पीड़ित ब्रजमोहन शर्मा अपने परिवार के सदस्यों के छप्परपोश मकान मे सो रहा। इसी दौरान मकान की दीवार गिरने के चलते घायल हो गया। साथ ही पीड़ित की पत्नी कांता देवी व पुत्री कल्पना, साधना व नीतू चोटिल हो गई।
पिछले साल से 40 फीसदी ज्यादा बारिश...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/KRF5-gAA