[bhilwara] - बरूंदनी में दर्दनाक हादसा : अप्रशिक्षित शिक्षक करा रहे थे प्रतियोगिता का अभ्यास, लापरवाही ने ली जान, नहीं था पीटीआई
बरुंदनी।
मुनिकुल ब्रह्मचर्याश्रम वेद संस्थान में भाला लगने से छात्र सचिन की मौत भले असामयिक घटना थी पर संस्थान की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल में खेलकूद के लिए शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) ही नहीं था। अप्रशिक्षित शिक्षक बच्चों को अभ्यास करा रहे थे। दोपहर तक तैयारी हुई। फिर स्टाफ शिक्षक दिवस समारोह में व्यस्त हो गए। बच्चों के पास कोई नहीं था। कक्षा6 से आठवीं तक के बच्चों की प्रतियोगिता थी। विद्यालय से कबड्डी- खो-खो की टीम भी जानी थी। इस स्कूल के सीनियर्स को टोंक में भाला प्रतियोगिता में पदक जीता था। इसी उत्साह से जूनियर्स को भी भाला फेंकने को तैयार किया गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2J1g3wAA