[bhopal] - त्वचा के जलने पर घर में तुरंत करें ये एक उपाय, नहीं होगी जलन
भोपाल। घर पर काम करने के दौरान शरीर के किसी अंग का आग या ताप में जल जाना, बेहद तकलीफदेह होता है। रसोई में कई बार खाना बनाते वक्त, गर्म पानी से या फिर बिजली के किसी उपकरण से जल जाने पर त्वचा पर फफोले हो जाते हैं, जो आपकी तकलीफ को कई गुना बढ़ा देते हैं। इस समय तुरंत डॉक्टर के द्वारा इलाज के लिए जाना भी नामुमकिन होता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कौन से हैं वे उपाय -
आलू का छिलका लगाएं
आलू का छिलका या फिर आलू पीसकर जले हुए घाव पर लगाने से जलन से जल्दी राहत मिलती है। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाकर त्वचा पर फफोला नहीं बनने देता है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RVozdAAA