[bihar] - मुजफ्फरपुर में बंद समर्थकों ने पप्पू यादव पर किया हमला
जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटते समय बंद समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. उनका काफिला मुजफ्फरपुर शहर से एनएच-28 पर समस्तीपुर की ओर बढ़ रहा था, तभी खबरा गांव के पास बंद समर्थकों ने उन्हें घेर लिया.
पप्पू यादव ने मीडिया से कहा, "वो तो मेरा बॉडीगार्ड था जिसने मेरी जान बचाई. अगर ये नहीं होते तो आज मेरा जिंदा रहना मुश्किल था. हमने यहां तक कहा कि मुझे छोड़ दो, मैं बंद समर्थक हूं. इसके बावजूद उन लोगों ने मुझे पीटना शुरु कर दिया."...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Gt-L-gAA