[bihar] - मधुबनी में सरकार के दोहरे रवैए के खिलाफ लैब तकनीशियनों ने किया कैंडल मार्च
एमडी पैथ न होने पर पैथ लैब न चलाने के बिहार सरकार के निर्देश पर मधुबनी के लैब तकनीशियनों में खासा आक्रोश है. उन्होंने निजी और सरकारी अस्पतालों में नियमों में फर्क के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया.
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सर्तकता बरतने के लिहाज से हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया कि अगर अस्पताल में एमडी पैथ नहीं है तो वहां जांच नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले लैब तकनीशियन ही सारी जांच किया करते थे. हाईकोर्ट के आदेश के बाद लैब तकनीशियनों की मदद से जांच कर रहे निजी अस्पतालों पर सरकार का शिकंजा सख्त हो गया. वहीं सरकारी अस्पतालों में अब भी वही हाल हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Munk-AAA