[bihar] - सलमान खान समेत 76 के खिलाफ मुजफ्फरपुर में केस दर्ज, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप
सलमान खान के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया गया है. सलमान खान प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म लवरात्रि को लेकर केस दर्ज किया गया है. इस मामले में सलमान समेत 76 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. लवरात्रि फिल्म की टीम पर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है.
मुजफ्फरपुर की सीजीएम अदालत में सलमान खान के खिलाफ केस दाखिल किया गया है. इस केस में सलमान खान, फिल्म के लीड हीरो आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, अंशुमान झा, राम कपूर समेत 76 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है.
बता दें इससे पहले भी फिल्म के नाम को लेकर काफी हंगामा किया जा चुका है. ‘लवरात्रि’ को लेकर वीएचपी ने कहा था कि फिल्म से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं, इसलिए इसकी स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Yf3B8QAA