[bokaro] - दुर्गंध मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
रोज पति-पत्नी में होता था विवाद
बीसीसीएल की कांटा कॉलोनी का मामला
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
तेतुलमारी : तेतुलमारी थाना के समीप कांटा कॉलोनी शनि मंदिर के पीछे बीसीसीएल के आवास में बुधवार की सुबह कोलकर्मी शिवचरण भुईयां की 45 वर्षीया पत्नी मालती देवी का शव पाया गया. शव चौकी पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था. उसके चेहरे पर कई जगह चोट के निशान थे. नाक और मुंह से खून के धब्बे पाये गये. शव से दुर्गंध आ रही थी. सूचना पाकर डीएसपी मनोज कुमार व तेतुलमारी थानेदार ज्योतिष जायसवाल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान पति शिवचरण को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/GLth5gAA