[bokaro] - IN PICS : देर रात गोमिया के बारीडारी गांव में घुसे जंगली हाथी, लोगों के घरों का किया यह हाल
गोमिया : बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. प्रखंड के बारीडारी पंचायत के बारीडारी ग्राम में कई ग्रामीणों के आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया. खेतों में लगी फसल को भी रौंद डाला.
जंगली हाथियों के द्वारा क्षेत्र में लगातार मचाये जा रहे उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. साथ ही उनके मन में प्रशासन और वन विभागके प्रति आक्रोश भी है.
बारीडारी में जिन लोगों के आवास को हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया, उनके नाम बैजनाथ महतो एवं बेदम महतो हैं. घटना बुधवार की रात करीब एक बजे की है, जब जंगली हाथियों ने लोगों के आशियाने को तोड़ डाला.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/m-dkIwAA