[budaun] - स्कूली छात्रा ने बचाई नवजात बच्ची की जान
छात्रा ने बचाई नवजात की जान
मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे पर कपड़े में लपेटकर डाली गई थी बच्ची
सिलहरी (बदायूं)। शहर के एक विद्यालय की छात्रा ने बुधवार को एमएफ हाईवे किनारे कपड़े में लपेटकर डाली गई बच्ची की जान बचाई। छात्रा उस दौरान कॉलेज से लौट रही थी। तभी रास्ते में उसने बच्ची को जमीन पर पड़े देखा तो वजीरगंज के लिए उठा ले गई और बाद में पुलिस की मदद से उसे महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। कुछ घंटे पहले जन्मी बच्ची को मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे पर ग्राम सिलहरी के पास कपड़े में लपेटकर बुधवार तड़के डाला गया था। सुबह आठ बजे तक हाईवे पर सैकड़ों लोग गुजर गए होंगे लेकिन किसी ने कपड़े में लिपटी पड़ी बच्ची पर गौर नहीं किया। सुबह करीब आठ बजे वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर निवासी छात्रा अफरोज बी पुत्री एजाज अहमद उस वक्त कॉलेज से लौट रही थी। ग्राम सिलहरी के पास टेंपो से कुछ लोग उतरे। उसी दौरान छात्रा की कपड़े में लिपटी बच्ची पर नजर गई। वह तुरंत टेंपो से उतर गई और बच्ची देखा तो उसकी सांसें चल रहीं थीं। उसने तुरंत बच्ची को गोद में उठा लिया और सीधे वजीरगंज ले गई। फिर वजीरगंज थाने पहुंचकर उसने पुलिस को पूरा वाक्या बताया। इस पर पुलिस ने बच्ची को तुरंत महिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल बच्ची की हालत चिंता से बाहर है। थाना पुलिस ने छात्रा को इस कार्य पर शाबाशी दी है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/r7v4cgAA