[bulandshahr] - शौचालय निर्माण में सहयोग नहीं करने पर नोटिस के आदेश
शौचालय निर्माण में सहयोग नहीं करने पर नोटिस के आदेश
बुलंदशहर। दो अक्तूबर तक जिले को ओडीएफ घोषित किए जाने की राह में प्रधान रोड़ा अटका रहे हैं। जिले के तीन गांवों के खिलाफ अफसरों ने डीएम को अवगत कराया तो उन्होंने डीपीआरओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीएम के आदेश से प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है।
दो अक्तूबर तक जिले को ओडीएफ किया जाना है। निर्धारित अवधि में एक माह से भी कम का समय शेष बचा है और अभी तक केवल पांच ब्लॉकों को ही ओडीएफ किया जा सका है। ऐसे में समयावधि में शेष 11 ब्लॉकों को ओडीएफ करना आसान नहीं हैं। अफसरों की मानें तो एक माह में करीब 25 हजार शौचालयों का निर्माण किया जाना शेष है। वहीं, दूसरी ओर ग्राम प्रधानों की ओर से शौचालय निर्माण में सहयोग न किए जाने से अफसरों की मुसीबत और बढ़ गई है। अफसरों ने तीन लोधई, बक्सरा व डबका के ग्राम प्रधान के खिलाफ सहयोग न करने की डीएम से शिकायत की। डीएम ने डीपीआरओ को तीनों प्रधानों के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। साथ ही धीमी गति से चल रहे शौचालय निर्माण को गति प्रदान करने के लिए मजदूर व मिस्त्रियों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lnamsgAA