[chandauli] - मगरमच्छ ने युवक को पानी में खींचा-अमर उजाला
चकिया। चन्द्रप्रभा नदी में पानी बढ़ने के बाद से एक बार फिर सिकंदरपुर गांव में मगरमच्छों का आतंक दिखने लगा है। बुधवार की देर शाम शौच के बाद चन्द्रप्रभा नदी में गए युवक को मगरमच्छ ने गहरे पानी में खिंच लिया। सूचना मिलने के बाद यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, जिसे देखों वहीं घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। लोगों ने इसकी सूचना वनविभाग के अधिकारियों को देते हुए नदी के किनारे खोजबीन शुरू कर दी।बुधवार की देर शाम कस्बा निवासी इंसाअली टेलर का पुत्र गोलू (18 ) शौच के लिए घर से निकला हुआ था। शौच के बाद वह चन्द्रप्रभा नदी में हाथ धोने गया। उसी दौरान घात लगाए मगरमच्छ ने उसे गहरे पानी में खिंच लिया। कस्बा वासियों को यह सूचना मिलते ही सभी लोग चन्द्रप्रभा नदी किनारे पहुंच गए। मौके पर मौजूद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। लोगों ने बताया कि गोलू अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। गोलू 11वीं का छात्र था घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और वन रेंजर ताराशंकर यादव के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई है उप जिलाधिकारी दीप्ति देव यादव के अनुसार जिलाधिकारी को सूचनार्थ कर दी गई है एनडीआरएफ की टीम पहुंचने की उम्मीद है । इस दौरान मौके पर काफी लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी रही।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/s2IDbwAA