[chandauli] - यूपीः नदी में हाथ धोने पहुंचे युवक को मगरमच्छ ने खींचा, मचा हड़कंप
यूपी के चंदौली में चन्द्रप्रभा नदी में पानी बढ़ने के बाद से एक बार फिर सिकंदरपुर गांव में मगरमच्छों की दहशत बन गई है। चन्द्रप्रभा नदी में हाथ धोने गए युवक को मगरमच्छ ने गहरे पानी में खींच लिया।
सूचना मिलने के बाद लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने इसकी सूचना वनविभाग के अधिकारियों को देते हुए नदी के किनारे खोजबीन शुरू कर दी।
बुधवार की देर शाम कस्बा निवासी इंसाअली टेलर का पुत्र गोलू (18) शौच के लिए घर से निकला हुआ था। शौच के बाद वह चन्द्रप्रभा नदी में हाथ धोने गया। उसी दौरान घात लगाए मगरमच्छ ने उसे गहरे पानी में खींच लिया। सूचना मिलते ही सभी लोग चन्द्रप्रभा नदी किनारे पहुंच गए। मौके पर मौजूद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/1qsxagAA