[chandigarh] - सेक्टर-19 में प त्नी की चुन्नी से पति ने लगाया फंदा, मौत
सेक्टर-19 में पत्नी की चुन्नी से पति ने लगाया फंदा, मौत
- चंडीगढ़ में ऑटो मोबाइल कंपनी में करता था काम, पत्नी भी करती है प्राइवेट जॉब, तीन साल की है बच्ची
पंचकूला। सेक्टर-19 में एक युवक ने अपनी पत्नी की चुन्नी को गले का फंदा बना आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार देर शाम उस समय की है जब मृतक की पत्नी अपनी जॉब पर गई हुई थी और उसके सास-ससुर शिमला अपने एक रिश्तेदार की क्रिया में गए हुए थे। घटना का पता शाम को उस समय चला जब मृतक युवक के सास-ससुर शिमला से वापस लौट कर घर पहुंचे। काफी देर गेट खटखटाने पर भी जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने मृतक के पिता और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा तोड़ा गया तो सामने का मंजर देख सब के पैरों तले से जमीन खिसक गई। सामने कमरे की दीवार में लगी खूंटी से बांधी गई पत्नी की तीन चुन्नी से मृतक का शव झूलता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-छह की मोर्चरी में रखवा दिया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/1Z-cuAAA