[chandigarh] - हरियाणा ओपन बोर्ड परीक्षा में सैकड़ों विद्यार्थी हुए शामिल
हरियाणा ओपन बोर्ड परीक्षा में सैकड़ों विद्यार्थी हुए शामिल
पंचकूला। हरियाणा स्कूल ओपन बोर्ड के इंग्लिश के एग्जाम का आयोजन वीरवार को किया गया। जिसके लिए पंचकूला में दो सेंटर बनाए गए। इन सेंटरों में सेक्टर-19 स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल व सेक्टर-20 स्थित संस्कृति स्कूल का नाम शामिल है। दोनों स्कूलों में इंग्लिश विषय का पेपर लिया गया। सेक्टर-नौ स्थित स्कूल में 272 स्टूडेंट्स में से 212 स्टूडेंट ही परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान 14 शिक्षक ड्यूटी पर रहे। स्कूल प्रिंसिपल मोहन दत्त ने बताया कि परीक्षा के दौरान हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह सहित फ्लाइंग कमेटी के अन्य सदस्यों, डीईओ सुरिंद्र सैनी ने अपनी टीम के साथ, आरएएफ और एसटीएफ की टीम ने दो बजे से पांच बजे तक विद्यालय परिसर में चेकिंग की।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/MCJ_eAAA