[chhattisgarh] - दंतेवाड़ा के पूर्व कलेक्टर के खिलाफ 'आप' ने लोक आयोग में की शिकायत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दंतेवाड़ा के पूर्व कलेक्टर ओ. पी. चौधरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ लोक आयोग में शिकायत की है. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप में ओ. पी. चौधरी की गिरफ्तारी की मांग भी की है. आम आदमी पार्टी ने पूर्व कलेक्टर पर आरोप लगाया है कि साल 2011 में दंतेवाड़ा कलेक्टर रहते हुए ओ. पी. चौधरी ने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया था. इसके लिए उन्होंने खेती की जमीन के बदले बस स्टैंड में बेशकीमती जमीन आवंटित किया था.
आप पार्टी का कहना है कि ये आवंटन सांठगांठ के जरिए किया गया था. इसके खिलाफ कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में भी पीआईएल दाखिल किया था, जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करने के बाद बीते 15 सितंबर 2016 को ऑर्डर दिया था कि कलेक्टर को कृषि योग्य भूमि को कमर्शियल भूमि से अदला बदली करने का अधिकार नहीं है. यह जो काम किया वह कानून सम्मत नहीं है, इसे निरस्त किया जाता है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/r5naNgAA