[chhattisgarh] - बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, परिजनों ने बचाई जान
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेंदुए का आंतक बना हुआ है. बता दें कि तेंदुए जंगल से लगे गांवों में घुसकर लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है. तेंदुए ने अब तक कई लोगों पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर चुका है.
दरअसल, बीते बुधवार की देर शाम तेंदुए ने 5 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया. मिली जानकारी के मुताबिक भीरालाट के सोमनाथ की 5 साल की बेटी घर के बाहर आंगन में खेल रही थी. उसी दौरान आदमखोर तेंदुआ वहां आ धमका और बच्ची को जबड़े में दबोचकर जंगल की तरफ भाग गया. इस बीच बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुन घरवाले तुरंत तेंदुए के पीछे भागे. तब कहीं जाकर तेंदुए ने बच्ची को छोड़ा और जंगल की तरफ निकल गया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/bLlwygAA