[chhattisgarh] - सीएम के काफिले से पहले प्रदर्शन कर रहे स्कूल के बच्चों पर SDM ने भांजी लाठी
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एसडीएम ने सरकारी स्कूल के बच्चों पर लाठी भांजी है. स्कूली बच्चे खराब सड़क व स्कूल में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. जिन बच्चों पर लाठी भाजी गई, उनमें छात्राएं भी शामिल थीं. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. स्थानीय लोग एसडीएम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बलौदाबाजार में गुरुवार को सीएम डॉ. रमन सिंह की अटल विकास यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित था. शाम को सीएम डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा के तहत वहां पहुंचकर सभा को संबोधित करने वाले थे. इससे पहले अमेरा गांव में स्कूली बच्चे सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. उसी सड़क से सीएम का काफिला गुजरना था. मौके पर पुलिस बल सहित जिला प्रशासन भी पहुंचा. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ देर समझाइस के बाद जब बच्चे नहीं मानें तो एसडीएम तीरथराज अग्रवाल ने न सिर्फ लाठी मारने का आदेश दिया. बल्की खुद भी लाठियां भांजी. घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/f1cyYAAA