[chhattisgarh] - 9 सूत्री मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्व आदिवासी समाज ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में बीते बुधवार को सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही एक महीने में मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
समाज के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं का अब तक समाधान नहीं होने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. फिलहाल, पदाधिकारियों ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. प्रदर्शनकारी आदिवासी समाज के लोगों की मानें तो आज भी उनका समाज बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/QT3LKAAA