[chhindwara] - देशव्यापी बंद को लेकर यह रहेगी विरोध की रणनीति और पुलिस की तैयारी
छिंदवाड़ा. एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है। देशव्यापी बंद का समर्थन छिंदवाड़ा में भी सामान्य और पिछड़ा वर्ग के व्यापारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों ने किया है। बुधवार को इस संबंध में हुई बैठक में कई समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और गुरुवार को अपने वर्ग के लोगों को स्वेच्छा से बंद का समर्थन करने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया।
बैठक में ब्राह्मण समाज, जैन समाज, माहेश्वरी समाज, साहू समाज, राजपूत क्षत्रिय समाज, वैश्य महासम्मलेन सहित अन्य सामान्य और पिछड़ा वर्ग के संगठन तथा अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। सभी ने इस एक्ट को लागू करने का विरोध किया और सरकार से इसे वापस लेने को कहा। सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया कि सभी सामान्य और पिछड़ा वर्ग से जुड़े परिवार जो विभिन्न व्यवसायों से जुड़े हैं वे अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। ध्यान रहे गुरुवार को देश और प्रदेशभर में व्यापक प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया है और सार्वजनिक तथा सामूहिक प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। बैठक में सभी सभी ने निर्णय लिया कि वे व्यक्तिगत तौर पर अपने-अपने वर्ग के लोगों से संपर्क कर उन्हें गुरुवार को विरोध स्वरूप बंद का समर्थन करने के लिए प्रेरित करेंगे। इधर ब्रह्म समाज ने भी बंद को समर्थन दिया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Dsz4FwAA