[chhindwara] - बड़कुही अस्पताल बनेगा केंद्रीय चिकित्सालय
अमरवाड़ा. प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान को दृष्टिगत रखते हुए तहसील स्तरीय अशासकीय शाला संघ अमरवाड़ा व हर्रई के शाला संचालकों ने सर्वसम्मति से एकमत होकर बुधवार को अपनी संस्थान प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा। अशासकीय शाला संघ के अध्यक्ष जुगल किशोर जायसवाल ने बताया कि शासन द्वारा नित नए नियम शाला संचालन के लिए लागू किए जा रहे हैं। शासन से इस संबंध में बार बार निवेदन करने पर भी शासन द्वारा * समस्याओं का कोई हल नहीं निकला निकाल सका है। इसी तारतम में बुधवार को निजी स्कूल बंद रखे गए शासन द्वारा जो फीस अधिनियम प्रस्तावित है उनके अंतर्गत अभिभावकों को बच्चों को शिक्षण का अवरोध उत्पन्न होना स्वभाविक है। संचालकों ने शिक्षक दिवस का भी बहिष्कार किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vp4ZWQAA