[chhindwara] - लिया आशीर्वाद, शिक्षक बन समझाया महत्व
छिंदवाड़ा. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के मनाते हुए बुधवार को स्कूलों एवं शिक्षण संस्थाओं में विविध आयोजन किए गए। शुभारम्भ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों का आशीर्वाद लेकर उनको सम्मानित किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कुछ स्कूलों में इस विशेष दिन पर सीनियर विद्यार्थियों ने शिक्षक की भूमिका निभाई। एक दिन का शिक्षक बनकर विद्यार्थियों ने शिक्षक के महत्व को जाना।
विद्यार्थियों ने बताया दिवस का महत्व
उत्कृष्ट विद्यालय में भी विविध आयोजन किए गए। सर्वप्रथम कक्षा १२वीं की छात्राओं ने शिक्षक की भूमिका अदा करते हुए अध्यापन कराया। दोपहर में यहां शिक्षकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुभारम्भ प्राचार्य आईएम भिमनवार सहित अन्य गणमान्य द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्र्यापण कर किया गया। शिक्षकों का सम्मान करने के साथ विद्यार्थियों ने शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ मौजूद रहा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/DGoB_AAA