[chitrakoot] - भदई अमावस्या पर चलेंगी 150 अतिरिक्त बसें
भदई अमावस्या पर चलेंगी 150 अतिरिक्त बसें:डीएम
चित्रकूट। भदई अमावस्या को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। मेला के लिए अधिकारियों क ी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। अमावस्या में 15 से 20 लाख तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। इनके लिए अतिरिक्त 150 बसें चलाई गई।
मेला को संपन्न कराने के लिये 16 जोनल मजिस्ट्रेट, 3 रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट, 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 2 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। तीन मेला नियंत्रण कक्ष कलक्ट्रेट में बनेंगे। कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्टेटाें की हाजिरी सुबह व शाम दोनों समय 8 बजे से 8:30 बजे तक की सूचना एसडीएम को दी जाए। डीएम ने कहा चित्रकूट मेले का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जो अधिकारी व्हाट्सअप ग्रुप में नही जुड़े हैं वे लोग उप जिलाधिकारी कर्वी जो एडमिन है को नंबर दे दें ताकि भीड़ की मॉनिटरिंग की सूचना सभी को समय से मिलती रहे। अधिशासी अभियंता विद्युत अपनी टीम लगाकर विद्युत की चेकिंग कराकर एक लिखित प्रमाण-पत्र अपर जिलाधिकारी को दें। जो विद्युत तारें लटक रहीं हैं उनका निराकरण कराएं। परिक्रमा मार्ग पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ चौकी प्रभारी सीतापुर भी रहे। अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड मध्य प्रदेश से वर्षा की जानकारी लेते रहें। क्योंकि रामघाट पर पानी मंदाकिनी का घटता-बढ़ता है बैरीकेटिंग अवश्य करा द्रें।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/60WS5QAA