[damoh] - 6 september 2018 bharat bandh : कोर्ट से बाहर निकलकर अधिवक्ताओं ने किया बंद का समर्थन, बसों के पहिए भी थमें
दमोह.जिलेभर में बंद महाबंध की तरह नजर आ रहा है चारों ओर दुकानें बंद है पेट्रोल पंप भी सुबह से 10:00 बजे तक खुले रहे उसके बाद बंद होना शुरू हो गए हैं लोग चाय पान के लिए भी तरस रहे हैं सपाक्स के पदाधिकारी अनाउंसमेंट करते हुए शहर में बंद कराने की अपील कर रही हैं हालांकि 90 फ़ीसदी दुकानें सुबह से ही बंद रही है प्रशासनिक व्यवस्थाओं में एडिशनल SP सीएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स लगभग हर चौराहे पर तैनात किया गया है किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की खबर अभी तक नहीं है
दमोह जिले के चारों विधानसभाओं पर बंद का असर तेंदूखेड़ा जबेरा पटेरा पथरिया हटा सहित अन्य क्षेत्रों में भी बंद का असर है,अभी तक पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद हैं जिले भर की दवा दुकानों को भी बंद रखा गया है हालांकि कुछ दवा दुकानें इमरजेंसी को देखते हुए खोली गई हैं इसके अलावा शहर में लोगों को चाय पानी भी नहीं मिल पा रहा है। सुबह से स्कूलों में पहुंचे बच्चे भी घर वापस कर दिए गए थे उसके बाद से स्कूल पूरी तरह से बंद है कॉलेज बंद है सबसे महत्वपूर्ण बात जिले की कृषि उपज मंडियों में पहली बार हड़ताल जारी है कृषि उपज मंडी में सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YuKwiAAA