[damoh] - MP Election poll 2018 : आदिवासी वोट निभाएगा निर्णायक भूमिका
दमोह. जबेरा विधानसभा सीट में जीत हार में जातिय समीकरण विशेष महत्व रखने लगा है। यहां लोधी समाज व आदिवासी समाज की बाहुल्यता के चलते लोधी समाज से ही कांग्रेस और भाजपा ने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। इस बार के चुनाव में भी लोधी समाज के प्रत्याशी आमने-सामने मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं।
कांग्रेस के मौजूद विधायक प्रताप सींग लोधी की टिकट लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन आदिवासियों के बीच अपनी खास दखल रखने वाले स्व. रत्नेश सॉलोमन के पुत्र आदित्य सॉलोमन भी टिकट के प्रबल दावेदारों में हैं। इनके अलावा उपचुनाव में पराजय झेल चुकी तान्या सॉलोमन भी टिकट की चाह रख रही हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/hxghKQAA