[dausa] - तलाई टूटने से बाजरे की फसल में भरा पानी
नांगलराजावतान. उपखण्ड के ग्राम पंचायत प्यारीवास के कानपुरा गांव में तलाई टूटने से आसपास के खेतों में बाजरे की फसल में पानी भर गया। सूचना पर ग्राम पंचायत प्रशासन ने तलाई की पर मिट्टी डाल कर पानी को रोका गया। तलाई टूटने से फसल गलने की आशंका से किसान चिंतित है।
जानकारी के अनुसार टीटोली गांव की तलाई टूटने से तलाई का पानी कानपुरा तलाई में जमा हो गया। तलाई में क्षमता से अधिक पानी जाने से तलाई मानपुरिया से झिलमिली बांध पर जा रही सड़क मार्ग से टूट गई। इस पर पंचायत प्रशासन सरपंच ओमप्रकाश मीना ने जेसीबी व टै्रक्टर-ट्रॉलियों से मार्ग पर मिट्टी डालकर पानी को रोका गया, लेकिन पानी का दबाव अधिक बढऩे पर मार्ग पर पाइप लगा कर तलाई मे बढ रहे पानी की निकासी की व्यवस्था की गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/63UjfAAA