[dausa] - दौसा में स्वैच्छिक बंद रहे बाजार, शहरों से गांवों तक सन्नाटा
दौसा. एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में जिला मुख्यालय सहित जिले के अधिकतर गांव-कस्बों में सवर्ण एवं ओबीसी संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को स्वैच्छिक बाजार बंद रहे। बंद का लोगों ने स्वत: ही समर्थन किया। इसके चलते हर तरफ सन्नाटा छाया रहा। बिना किसी के कराए ही लोगों ने सुबह से ही दुकानें नहीं खोली। मेडिकल की दुकानें भी बंद नजर आई। अधिकतर कर्मचारी कार्यालय भी नहीं गए, वहीं कई अभिभावकों ने बच्चों को विद्यालय तक नहीं भेजा। इधर, पुलिस के भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध रहे। बाजार बंद रहने से करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Kh6gkwAA