[dehradun] - प्रत्याशियों ने कहा, विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव
प्रत्याशियों ने कहा, विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव
ब्यूरो/अमर उजाला/ऋषिकेश।
ऋषिकेश। सूबे के पीजी ऑटोनोमस कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के उम्मीदवारों के लिए बुधवार को जनरल गैदरिंग (आमसभा) आयोजित की गई। इसमें प्रत्याशियों ने महाविद्यालय की तमाम समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने कॉलेज के विकास के लिए प्राचार्य और प्राध्यापकों के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही। करीब दो घंटे तक आमसभा चली। इसमें क्रमवार प्रत्येक प्रत्याशी को विचार रखने का अवसर दिया गया।
कॉलेज के योग भवन में बुधवार को चुनाव संचालन समिति की ओर से सुबह करीब 10.30 बजे आमसभा आयोजित की गई। सभा की शुरुआत में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एमपी नगवाल ने प्रत्याशियों को लिंगदोह समिति की सिफारिशों व अन्य जरूरी बातों से अवगत कराया। इस दौरान छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई से उम्मीदवारों ने कॉलेज की समस्याओं को छात्र-छात्राओं के सामने रखा। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण को अपनी प्राथमिकता बताई। जिसमें बरसात में जलभराव, साइंस ब्लॉक की बदहाली, पेयजल के मुकम्मल इंतजाम और लाइब्रेरी आदि के लिए कार्य करना शामिल था। आमसभा में प्राचार्य डॉ. एनपी माहेश्वरी, उपचुनाव अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश, सहायक चुनाव अधिकारी डॉ. मृत्युंजय शर्मा, डॉ. वीके गुप्ता, डॉ. डीएस मेहरा, डॉ. वीपी बहुगुणा, डॉ. दयाधर दीक्षित, डॉ. विजेंद्र लिंगवाल, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरविंद सिंह पंवार, मोनू कुमार, सचिव प्रत्याशी पंकज कुमार, शिवा सिंह, सहसचिव उम्मीदवार कृष्णा सैनी, ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति पैन्यूली, शिवानी, रवि कुमार, विनायक शर्मा आदि मौजूद रहे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/cdZyWAAA