[dehradun] - हरिद्वार: देर रात वापस लौटे अपहृत हुए दोनों प्रत्याशी, नामजद छात्रों को मिली क्लीन चिट
अपहृत बताए जा रह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद का प्रत्याशी मनीष कुमार और सचिव पद का प्रत्याशी राहुल कटियार बुधवार को देर रात लौट आए। कनखल थाने पहुंचे प्रत्याशियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें अज्ञात लोग अपने साथ ले गए थे और देहरादून ले जाकर छोड़ दिया। नामजद आरोपी छात्रों को उन्होंने क्लीन चिट दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
बुधवार को नामांकन वापसी के दिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनीष कुमार और सचिव पद के प्रत्याशी राहुल कटियार विवि के गेट नंबर पांच के पास चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान उनका अपहरण होने की सूचना कुछ छात्रों ने पुलिस को दी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YMOeaQAA