[dehradun] - 24 से शुरू होगी रोस्टर प्रणाली
24 से शुरू होगी रोस्टर प्रणाली
ब्यूरो/अमर उजाला
देहरादून। जिले में राशन वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 24 सितंबर से रोस्टर प्रणाली लागू की जाएगी। इससे एक इलाके की राशन की सभी दुकानों पर एक साथ राशन का वितरण किया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत सबसे पहले कनाट प्लेस के डीलरों को राशन मिलेगा। वितरण के दौरान मौके पर क्षेत्रवार इंस्पेक्टर भी मौजूद रहेंगे।
बुधवार को इस संबंध में जिला आपूर्ति कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर गोदाम के सीएमआई कैलाश पांडे और आपूर्ति अधिकारी विपिन कुमार अगुवाई में क्षेत्रवार रोस्टर तैयार किया गया। डीएसओ ने बताया कि आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रखने के लिए सभी इंस्पेक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं। अब ढुलाई वाहनों का पंजीकरण भी किया जाएगा। बिना पंजीकरण वाले वाहन में राशन नहीं दिया जाएगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WEBL1wAA