[delhi] - दिल्ली मेट्रो: लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच जल्द दौड़ेगी, पिंक लाइन पर ट्रायल रन शुरू
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरिडोर पर लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट-1 सेक्शन पर भी जल्द मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है। बुधवार से इस सेक्शन पर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो गया।
मजलिस पार्क से लाजपत नगर सेक्शन पहले ही यात्रियों के लिए खुल चुका है। नए सेक्शन के खुलने से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने में लोगों को आसानी होगी।
दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रायल रन की शुरूआत की। लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट-1 सेक्शन की लंबाई 9.7 किमी है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/oX40DQAA