[delhi-ncr] - जिस एमबीबीएस कॉलेज में अनन्या दीक्षित ने लगाई फांसी, वहां कई और छात्रों की भी ऐसे ही गई जान
बरेली के श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज (एसआरएमएस) में अब तक मौतों के आठ मामले सामने आ चुके हैं। आखिरी मामला जनवरी 2018 में ही सामने आया था। यहां मौत का पहला मामला सितंबर 2002 में सामने आया था।
1- 18-9-2002 को एसआरएमएस कॉलेज में योगेश मिश्रा नाम के द्वितीय वर्ष के छात्र की कथित रूप से जहर खाने से मौत हो गई।
2- 1-7-2011 को अंतिम वर्ष की गाजियाबाद की छात्रा अनिका सिंघल फंदे से लटकती पाई गई।
3- 27-12-2013 को दीपक त्रिपाठी नाम के छात्र ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
4- 10-1-2013 एसआरएम के द्वितीय वर्ष का छात्र सय्यद हसन मेंहदी संदिग्ध हालात में मृत पाया गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/N9VzewAA