[delhi-ncr] - सट्टा किंग ऐप से करते थे सट्टेबाजी, पुलिस ने 29 लोगों को किया गिरफ्तार
सट्टा किंग पर पर पुलिस नकेल कसने को तैयार बैठी है। गुरुवार को पुलिस ने इनपर कार्रवाई करते हुए एक सट्टेबाजी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापे मारी कर 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोएडा के सेक्टर 5 के हरोला गांव में की गई है। पुलिस ने इनके पास से 87,000 रुपए नकद, कुछ कूपन और कार्ड्स भी बरामद किए हैं।
नोएडा एसपी अरुण कुमार के अनुसार, सट्टा किंग के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक किराए के मकान में सट्टेबाजी चल रही है। इस दौरान सेक्टर 20 की पुलिस ने इस मकान पर अचानक छापा मारा और इन्हें अरेस्ट कर लिया। इस गैंग के लोग अपने मोबाइल में Satta King जैसे ऐप की मदद से सट्टे बाजी का खेल खेलते थे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3E4fqAAA