[delhi-ncr] - समलैंगिकताः कौन है 19 साल का आईआईटी दिल्ली का छात्र वरुण, जो धारा 377 के खिलाफ गया सुप्रीम कोर्ट
"जब मुझे लगा कि मैं गे हूं तो मैं ज़ोर-ज़ोर से रोने लगा। हां, धीरे-धीरे सुबककर नहीं, मैं ज़ोर-ज़ोर से रो रहा था। किसी बच्चे की तरह। उस वक़्त मेरी उम्र लगभग 15 साल थी।"
"मैं बहुत डर गया था। मां-बाप का इकलौता बेटा। हमेशा लाड़-प्यार में पला। मैंने सोचा, अगर वो मुझे नहीं समझेंगे तो मैं क्या करूंगा? उन्होंने मुझे ऐसे नहीं अपनाया तो मैं क्या करूंगा?"
"मैं बहुत पूजा-पाठ करने वाला बंदा था। रोज़ मंदिर जाता था, रोज़ भगवान के सामने प्रार्थना करता था। बचपन में मैं सिर्फ़ दो काम करता था, पूजा और पढ़ाई। अचानक सबकुछ झूठ लगने लगा।"...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/37OvswAA