[deoria] - प्राथमिक स्कूल का ‘फ्लैग स्टैंड’ गिरा, छात्रा की मौत
देवरिया। गौरीबाजार क्षेत्र में फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय उसरी मदैना की छत पर बना फ्लैग स्टैंड गिरने से उसमें दबकर पांचवीं के छात्रा की मौत हो गई। फ्लैग स्टैंड के सहारे ही रस्सी बांधकर मटकी को लटकाया गया था। इस हादसे में दो अन्य छात्राओं समेत तीन लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर तहसीलदार, बीएसए समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। बीएसए ने घटना की जांच कराने की बात कही है। बता दें कि इसी ब्लॉक क्षेत्र के बैतालपुर में पांच दिन पूर्व निजी स्कूल का गेट गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई थी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/D77aAQAA