[devgarh] - आखिर किसे मूर्ख बना रहा पीएचइडी
देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गांवों में इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण करवा रहा है. गांव में विभाग की ओर से एक पम्पलेट लोगों को दिया जा रहा है, इसमें स्वच्छता पर कई ऐसे सवाल व जवाब दर्ज है, जिसकी सुविधा गांव में नहीं है. विभाग ने सवाल के साथ जवाब में केवल एक ही विकल्प हां दिया है.
एक सवाल में कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन के बाद आपके गांव की सामान्य सफाई में कितना सुधार हुआ है, इसके जवाब में विकल्प दिया गया है कि..हां पर्याप्त सुधार हुआ है, कोई शिकायत नहीं है. दरअसल गांव में सफाई की व्यवस्था ही नहीं है, गांव कोई सफाईकर्मी ही नियुक्त नहीं है. आखिर कचरा जमा कर इसे कहां फेंका जायेगा व कौन सामुहिक रुप से कचरा उठायेगा, सरकार ने कोई ऐसी व्यवस्था शहर के तर्ज पर नहीं किया है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/5AX2RgAA