[devgarh] - देश को कुपोषण मुक्त बनाना सबकी जिम्मेवारी
पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
लोगों को पोषक आहार के बारे में दी जानकारी
मधुपुर : बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेविकाओं ने पोषण जागरूकता रैली निकाली. इसमें लोगों को पोषण से संबंधित जानकारी दी गयी. रैली कृषि सभागार में संपन्न हुई. इसके बाद पोषण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. सीडीपीओ ने बताया कि हरी सब्जी का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए. इससे शरीर में पोषण क्षमता बढ़ती है. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा भिंडी, करेला, झींगा, पपीता आदि उपलब्ध कराया जा रहा है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mCVN0AAA