[devgarh] - विभागीय पदाधिकारी जनसंवाद मामले का तुरंत समाधान करें
देवघर : समाहरणालय देवघर में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई. डीसी विपत्र सहित अनटायड फंड, कल्याण विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने जनसंवाद में आये शिकायतों के निबटारे में धीमी गति पर नाराजगी जतायी व सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मामलों का त्वरित निष्पादन करें. सदर अस्पताल में निर्माण कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए भवन प्रमंडल केे कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि योजना के तहत शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें. अस्पताल परिसर में बागवानी, पार्किंग आदि कार्यों को पूर्ण कराएं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/yOjcYwAA