[devgarh] - 72 नये फीडर होंगे संचालित
आठ पावर सब स्टेशन का काम मार्च 2019 तक
होगा पूरा
देवघर : झारखंड विद्युत विभाग की अोर से जिले में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 18 नये पावर सब स्टेशन की स्थापना की जानी है. इन 18 सब स्टेशनों से 72 नये फीडर संचालित होंगे. इस दिशा में विद्युत विभाग की अोर से पावर सब स्टेशन के लिए जमीन की तलाश जारी है. फिलहाल पहले फेज में आठ(08)पावर सब स्टेशन का काम शुरू हो गया है, जो मार्च 2019 तक पूरा हो जायेगा. शेष 10 पावर सब स्टेशन का काम निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बतातें चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति कटने का मुख्य कारण 11 केवीए फीडर की लंबाई का काफी ज्यादा होेना व कई जगहों पर तार का जर्जर होना है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/hSB9aAAA