[dhamtari] - हाइटेक बस स्टैंड निर्माण में लोगों ने जताई आपत्ति, 10 को होगा फैसला
धमतरी. चुनाव का सीजन नजदीक आते ही हाईटेक बस स्टैंड निर्माण की योजना एक बार फिर अधर में लटक गई है। अधिकारियों ने भी इस मुद्दे को लेकर चुप्पी साध ली है।
उल्लेखनीय है कि नया बस स्टैंड में करीब ७ करोड़ की लगात से हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण किया जाना था। इसके लिए पेंटिनगंज के जमीन का कुछ हिस्सा खाली कराया जाना था, लेकिन निगम प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में अब जिला और निगम प्रशासन की टीम ने अर्जुनी में हाईटेक बस स्टैंड निर्माण की योजना बनाई है। जैसे ही इसकी जानकारी व्यापारियोंं और शहरवासियों को हुई, इसे लेकर विरोध का स्वर तेज हो गया। व्यापारी लक्ष्मण साहू, दयाशंकर सोनी, कन्हैयालाल वाधवानी समेत अन्य व्यापारियों ने इस मामले में तहसील कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा दी थी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NS9BFwAA