[dhanbad] - पीएमसीएच में हड़ताल जारी, और तीन मरे
हड़तालियों के पास गये एजेंसी के पदाधिकारियों की नहीं सुनी बात
धनबाद : पीएमसीएच में आउटसोर्सिंग कमियों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही. तीसरे दिन भी तीन मरीजों की मौत हुई. इस तरह दो दिनों में (4 व 5 सितंबर) कुल आठ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं स्त्री व प्रसूति रोग विभाग के मुख्य गेट पर जमे आउटसोर्सिंग नर्स व पारा मेडिकल कर्मी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. दोपहर में हड़तालियों को इएसआइ की जानकारी देने गये एजेंसी के लोगों से नर्सों ने बातचीत करने से इनकार कर दिया. वहीं बुधवार को एक हड़ताली नर्स बीमार हो गयी. इलाज के लिए उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. इधर, पूरे मामले की अद्यतन रिपोर्ट पीएमसीएच प्रबंधन ने सरकार को देर शाम भेजी. मुख्यालय की ओर से जल्द हड़ताल खत्म कराने को कहा गया है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/dEGugQAA