[dhanbad] - युवती से गैंग रेप मामले में पांच युवकों पर प्राथमिकी
अर्धनिर्मित मकान में मिले आपत्तिजनक सामान
पीड़िता बयान के आधार पर हो रही है जांच : एसपी
चंद्रपुरा : चंद्रपुरा की युवती से गैंग रेप मामले की जांच करने बुधवार को बोकारो एसपी कार्तिक एस चंद्रपुरा पहुंचे. चंद्रपुरा और घटियारी के बीच पुराने केबिन के पास जंगल में एक अर्द्धनिर्मित मकान में गैंग रेप किया गया था. एसपी के साथ पुलिस टीम ने करीब आधा घंटे तक यहां जांच-पड़ताल की. अर्धनिर्मित मकान के एक कमरे में कई आपत्तिजनक सामान मिले. इसकी फोटोग्राफी भी करायी गयी. जांच के बाद एसपी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर चंद्रपुरा थाना में पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रारंभिक जांच में मिले संकेत व अन्य तकनीकी जानकारियों पर पुलिस काम कर रही है. सारे तथ्यों को फिलहाल गोपनीय रखा जा रहा है,...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tP8GyQAA