[dumka] - सरकार हर मोर्चे पर विफल
आरोपित ने दो दिन में सरेंडर नहीं किया तो होगी कुर्की
पत्नी की हत्या में आजीवन कारावास
मदरसे से छात्र लापता अपहरण की प्राथमिकी
दुमका कोर्ट : दुमका बस स्टैंड से मदरसा के एक छात्र फैसल के गायब होने के मामले में गोड्डा के अब्दुल कलाम ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. उनके मुताबिक वे पोड़ैयाहाट पुलिस निरीक्षक कार्यालय में चालक के पद पर हैं. उनका लड़का कटक के हुसैनिया मदरसे में पढ़ाई करता था, लेकिन अभी उन्होंने उसका नामांकन लखीकुंडी के एक मदरसे में करा दिया था. एक सितंबर को गांव के अन्य बच्चे जो मदरसे में पढ़ते थे, उसके साथ दुमका तक बस से करीब तीन बजे दिन में आया था, लेकिन उनका लड़का लखीकुंडी मदरसा नहीं पहुंचा है. पता करने पर मालूम चला कि उनके बेटे ने बस से उतरकर मदरसा के अन्य बच्चों से कहा कि कहा कि वे मदरसा के लिए बढ़ें, वह पीछे से आयेगा. पर वह देर शाम तक भी मदरसा नहीं पहुंचा....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ey26gQAA