[etah] - एससी-एसटी एक्ट के विरोध में बंद किए बाजार, प्रदर्शनकारियों ने जीटी रोड पर लगाया जाम
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में एटा शहर के प्रमुख बाजार दिनभर बंद रहे। कुछ लोगों ने दुकान खोलने की कोशिश भी की तो उन्हें राष्ट्रीय सवर्ण समाज क्रांति मोर्चा के लोगों ने बंद करा दी। इस दौरान जीटी रोड पर भी जाम लगाया गया।
शहर के मेहता पार्क पर राष्ट्रीय सवर्ण समाज क्रांति मोर्चा के पदाधिकारी एकत्रित हुए। जहां से उन्होंने जुलूस की शुरुआत की। इस दौरान जो दुकानें खुली मिलीं, उन्हें बंद करा दिया गया। ये लोग जुलूस निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
वहीं जलेसर में विधायक आवास और थाने का घेराव किया गया। सवर्ण समाज के लोगों ने एससी एसटी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कठेरिया का पुतला फूंका। अवागढ़ क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गई। जलेसर और अवागढ़ में शत प्रतिशत बंद सफल रहा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/k0DFjwAA