[etah] - ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार छात्रा की मौत, हादसा देख सहम गईं सहेलियां
|
Etahnews
एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में पटियाली रोड पर गैस सिलिंडर लेकर जा रहे ट्रक ने आठवीं कक्षा की छात्रा को कुचल दिया। जबकि दूसरी छात्रा घायल हो गई। जिसे परिजनों ने सैफई अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी श्वेता (14) पुत्र हीरेंद्र और रिंकल पुत्री महावीर कैल्ठा स्थित एक विद्यालय में पढ़ती हैं। छुट्टी के बाद दोनों अलग-अलग साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी।
कैल्ठा से कुछ पहले ही गैस सिलिंडर लेकर जा रहे ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिंकल गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल छात्रा को परिजनों ने सैफई अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jZhhMAAA