[etah] - दो पक्षों में मारपीट, आठ लोग घायल
एटा। पशुओं के विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। वही मामले की शिकायत दोनों पक्ष ने थाना देहात पुलिस को दर्ज कराई है जिस पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बिजौरी निवासी अजब सिंह पुत्र राम नरेश की गांव के ही अंकित पुत्र राम खिलाड़ी के साथ पशुओं के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। गालीगलौज के बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे जिसकी चपेट में आकर अजब सिंह के साथ ही उसका भाई छोटू, भूरे घायल हो गया। जबकि दूसरी तरफ अंकित उसका भाई संजय, प्रदीप मां सोनम देवी, बहन कविता घायल हो गई। जिन्हें परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही दूसरी तरफ थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव मोहल्ला बनियान निवासी पप्पी देवी पत्नी पप्पू सिंह ने नसरत खां पुत्र अली शेर निवासी कछपुरा अवागढ़ सहित पांच लोगों के खिलाफ गालीगलौज कर मारपीट करने के साथ ही तमंचा दिखा जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस पर पुलिस जांच कर रही है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/pS4kRQAA