[faizabad] - महंगाई के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन
महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन
फैजाबाद। तेजी से बढ़ रही महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई ने बुधवार को प्रदर्शन किया। सपाइयों ने हाथों में सिलेंडर व तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सपाइयों ने महानगर इकाई अध्यक्ष मो. कमर राईन की अगुवाई में सपा कार्यालय गुलाबबाड़ी से चौक घंटाघर तक जुलूस निकाला और सभा की। महानगर अध्यक्ष मो. कमर राईन ने कहा कि महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है। रसोई गैस 883 रुपये प्रति सिलेंडर, पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर व डीजल 70 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। जिससे आम आदमी की कमर टूट चुकी है। सपा महानगर महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। पूर्व प्रदेश सचिव मो. हलीम पप्पू व सपा प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने कहा कि महंगाई से आम व्यक्ति परेशान हो चुका है। खाने-पीने की वस्तुएं आसमान छू रही हैं। इस मौके पर नरेश अग्रवाल, मो. अपील, योगेश श्रीवास्तव, शोएब खान, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Vs7mSQAA